140 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, ट्रैविस हेड हो सकते हैं मेलबर्न टेस्ट से बाहर!

Updated: Wed, Dec 18 2024 13:00 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के खतरनाका बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड कमर की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हेड मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं  और अगर वो चौथे मैच में नहीं खेलते हैं तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए तगड़ा झटका होगा जबकि भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी होगी।

हेड की चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है लेकिन खुद हेड और कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि वो मेलबर्न टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हेड ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने काफ़ी समय पहले बल्लेबाज़ी की थी। योगदान देकर खुश हूं, कुछ रन बनाकर और पहली पारी में हमें बल्लेबाजी करके अच्छा लगा। चुनौतीपूर्ण विकेट था, मुझे खुशी है कि मैं मैच जीतने और टीम को सेट करने में सक्षम रहा।"

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "मैं परिस्थितियों का सारांश देने की कोशिश कर रहा था, मुझे लगता है कि मैंने अब तक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है, मैं जिस गति से बल्लेबाजी कर रहा हूं उससे बहुत खुश हूं। स्मिथ के साथ कम्युनिकेशन अच्छा रहा, ऐसा लगता है कि वो (स्मिथ) शानदार लय में थे, उनके साथ बल्लेबाजी करते समय मुझे काफी आत्मविश्वास मिला, ये एक अच्छी साझेदारी थी, वास्तव में इसका आनंद लिया। जब मैं पहली बार मैदान पर उतरता हूं, तो मैं विभिन्न चुनौतियों से निपटने और विभिन्न समस्याओं को हल करने का प्रयास करता हूं। बस थोड़ा सा दर्द है, लेकिन मैं ठीक हो जाऊंगा (अगले मैच से पहले)।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हेड ने तो ये कह दिया है कि वो अगले टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वो अभी अपनी चोट की गंभीरता को बाहर नहीं बता रहे हैं ऐसे में अगर आने वाले दिनों में हेड के बाहर होने की खबर सामने आती है तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। अगर आप एक भारतीय फैन हैं तो आप यही दुआ कर रहे होंगे कि वो अगला मैच ना खेलें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें