AUS vs WI ODI: दूसरे मैच से पहले अचानक बाहर हुए ट्रेविस हेड, इस घातक गेंदबाज़ की वनडे टीम में हुई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला 4 फरवरी, मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले अचानक मेजबान टीम में बदलाव हुए हैं। विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं वनडे टीम में घातक गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood,) की एंट्री हुई है।
ट्रेविस हेड चोटिल नहीं हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ये फैसला लिया है। हेड अब वनडे ही नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। ये भी जान लीजिए कि पहले वनडे में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को भी दूसरे मैच से आराम देने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें: '10 टेस्ट इनिंग में एक भी पचास नहीं', क्या अब ड्रॉप हो जाएंगे कोना भरत?
बार्टलेट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बीबीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया। पिछले मैच में उन्होंने 9 ओवर करके 17 रन खर्चे थे और 4 विकेट चटकाए थे, लेकिन अब उनको भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिडनी वनडे से आराम दे दिया गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। हेजलुवड ने पिछले साल खेले गए 50 ओवर वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि ट्रेविस हेड की रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में अब 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना ओडीआई डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वहीं बार्टलेट की जगह जोश हेजलवुड मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।