Travis Head ने फाइनल में फिर तोड़ा इंडिया का सपना, WTC Final की बुरी यादें फिर आई सामने

Updated: Sun, Nov 19 2023 21:37 IST
Travis Head

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 19 नवंबर को खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) अपनी टीम की जीत के हीरो रहे और उन्होंने 120 गेंदों पर 137 रनों की शतकीय पारी खेली।

इसमें कोई शक नहीं की ट्रेविस हेड ही वो खिलाड़ी हैं जो इंडियन टीम के लिए वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी चुनौती रहे, लेकिन आपको बता दें कि हेड ने भारत के खिलाफ ऐसा करनामा पहली बार करके नहीं दिखाया है। दरअसल, ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भी ट्रेविस हेड इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कुछ ऐसा ही कर चुके हैं।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 174 गेंदों पर 163 रन ठोके थे। हेड की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के खिलाफ पहली इनिंग में 469 रन बनाए थे। हेड की ये पारी इतनी कारगर रही थी कि भारतीय टीम पहली इनिंग में सिर्फ 296 रन ही बना सकी थी और फिर दूसरी इनिंग में 234 रन बनाकर ऑल आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 209 रनों से जीता था।

Also Read: Live Score

एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। हेड ने एक बार फिर आईसीसी के एक मेगा इवेंट के फाइनल में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से भारत को 6 विकेट से हरा दिया। यही वजह है अब हर भारतीय फैंस को हेड की पुरानी इनिंग भी याद आ रही है जिसे भूला पाना किसी भी फैन के लिए आसान नहीं होगा। ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें