ट्रैविस हेड ने लिया BBL को लेकर बड़ा फैसला, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दिया ऑस्ट्रेलियाई फैंस को झटका

Updated: Wed, Dec 31 2025 10:52 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार क्रिकेटर ट्रैविस हेड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई फैंस को झटका दिया है। उन्होंने बर्नआउट की चिंताओं के बीच बिग बैश लीग (BBL) के चल रहे सीज़न से बाहर रहने का संकेत दिया है। बाएं हाथ के इस ओपनर ने कहा कि वो अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फ्रेश रहना चाहते हैं।

इस समय चल रही एशेज सीरीज को थकाने वाला बताते हुए हेड ने कहा कि उन्हें अगले साल क्रिकेट के एक और मुश्किल सीज़न से पहले ब्रेक की ज़रूरत है। 32 साल के इस खिलाड़ी ने पहले ही एक व्यस्त घरेलू गर्मी का सामना किया है, जिसमें एशेज की तैयारी के तौर पर शेफील्ड शील्ड मैच खेलने से पहले भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज़ में हिस्सा लिया था। हेड एशेज में शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने दो निर्णायक शतक लगाए हैं, जिसमें पर्थ में सीरीज़ के पहले मैच में तूफानी 123 रन शामिल हैं।

बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलने के बारे में पूछे जाने पर हेड ने न्यूज़ कॉर्प से कहा, "एशेज सीरीज़ के भावनात्मक तनाव और वर्ल्ड कप के मद्देनज़र शायद ये मुश्किल है। एशेज सीरीज़ में होना और खेलना भावनात्मक रूप से हमेशा मुश्किल होता है। इसलिए मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में फ्रेश होकर जाना ज़रूरी है।"

बता दें कि बिग बैश लीग के 2022-23 सीज़न के बाद से हेड एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए नहीं खेले हैं। ये स्टार बल्लेबाज़ हाल के सालों में ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख घरेलू टी-20 प्रतियोगिता को नियमित रूप से छोड़ रहा है ताकि इंटरनेशनल कमिटमेंट्स और 2024 में टूर्नामेंट में लौटने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग को प्राथमिकता दे सके। हेड सनराइजर्स हैदराबाद टीम का एक अहम सदस्य रहे हैं, जिसने अभिषेक शर्मा के साथ एक ज़बरदस्त ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई है। जब SRH 2024 में फाइनल में पहुंची थी, तब उन्होंने 191.59 के शानदार स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे, जिसके बाद 2025 में भी उनका एक और शानदार सीज़न रहा।

Also Read: LIVE Cricket Score

बीबीएल, जो 14 दिसंबर को शुरू हुआ था, एशेज के कारण एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख टेस्ट सितारों के बिना है। आईपीएल के उलट, बीबीएल का कोई एक्सक्लूसिव विंडो नहीं है और ये ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल कैलेंडर से टकराता रहता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें