CPL 2018: कॉलिन मुनरो की धमाकेदार पारी से नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स को 46 रनों से हराया
2 सितंबर,(CRICKETNMORE)। कॉलिन मुनरो के धमाकेदार अर्धशतक की बदौल ट्रिनबागो नाइट राडर्स ने सीपीएल 2018 के 23वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिअट्स को 46 रनों से हरा दिया। सात मैचों में पांच जीत के साथ नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
जीत के लिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। मुनरो ने 50 गेदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 37 और ब्रैंडन मैकुलम ने 35 रन की पारी खेली।
सेंट किट्स के लिए अल्जारी जोसेफ ने दो औऱ कार्लोस ब्रैथवेट और शेल्डन कॉट्रेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजी एविन लुईस के अर्धशतक की बदौलत सेंट किट्स ने 153 रन बनाए। लुईस ने 37 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई और बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर सका।
नाइट राइडर्स के लिए एंडरसन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा तीन, फवाद अहमद ने दो और ड्वेन ब्रावो, अली खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।