CPL 2021: आंद्रे फ्लैचर की 81 रनों की तूफानी पारी गई बेकार, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शानदार जीत 

Updated: Wed, Sep 01 2021 01:12 IST
Image Credit: Getty Images via CPL

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मंगलवार (31 अगस्त) को वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स को 27 रनों से हरा दिया। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी।   

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 29 गेंदों में छह चौकों और एक चौके की मदद से 41 रन बनाए। इसके अलावा टिम सिफर्ट ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए।

किंग्स के लिए केसरिक विलियम्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। इसके अलावा वहाब रियाज, अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेज के खाते में एक-एक विकेट आया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की शुरूआत खराब रही औऱ 14 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर आंद्रे फ्लैचर ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। फ्लैचर ने 55 गेंदों में छह चौकों और चार चौकों की मदद से नाबाद 81 रनों की तूफानी पारी खेली। टीम के छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

नाइट राइडर्स के लिए रवि रामपॉल ने तीन विकेट, इसुरू उदाना ने दो और सुनील नारायण-अकील होसैन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें