VIDEO: ट्रिस्टन स्टब्स ने दिला दी डी विलियर्स की याद, खेला ज़बरदस्त रिवर्स स्कूप शॉट
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मुकाबले में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स का सामना सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से हुआ जिसे कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स ने 44 रनों से जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 250 रन बनाए लेकिन एक पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 206 रन ही बना पाई और 44 रन से ये मैच हार गई।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को मैच में बने रहने के लिए एक धमाकेदार शुरुआत की जरूरत थी लेकिन उन्होंने शुरुआती दो विकेट सिर्फ 18 रन पर खो दिए। इसके बाद एविन लुईस और मिकाइल लुइस ने टीम की रनगति को बढ़ाने की कोशिश की मगर लुईस भी 39 रन बनाकर आउट हो गए और फिर ट्रिस्टन स्टब्स लुइस के साथ आए और लुईस ने जहां से छोड़ा था, वहीं से खेलना जारी रखा।
स्टब्स मैदान पर अच्छा खेल रहे थे और उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। ऐसा ही एक शॉट नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर आया। टेरेंस हिंड्स ने चौथे स्टंप लाइन पर एक फुल डिलीवरी की। स्टब्स ने स्टंप के बाहर जाकर खुद को अच्छी तरह से सेट किया और छक्के के लिए थर्ड-मैन के ऊपर रिवर्स स्कूप शॉट लगा दिया।
स्टब्स का ये एक शानदार शॉट था और इस शॉट ने दर्शकों को साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स की याद दिला दी। एबीडी अपने शॉट्स की रेंज के लिए जाने जाते थे, जिन्हें अक्सर मिस्टर 360° कहा जाता था और अक्सर वो ऐसे शॉट्स खेला करते थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। पूरन ने 43 गेंदों में 97 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के जड़े। इस तूफानी पारी के लिए पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कार्टी ने 35 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। सुनील नारायण ने ओपनिंग करते हुए 19 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया।