'नो बॉल पर आउट दे दिया', साईं सुदर्शन को अरशद इकबाल ने किया आउट; फैंस बुरा भड़क गए

Updated: Mon, Jul 24 2023 12:11 IST
Sai Sudarshan

IND vs PAK Final: एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच रविवार (23 जुलाई) को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला गया था जिसे पाकिस्तान की टीम ने 128 रनों के बड़े अंतर से भारत को हराकर जीता। इस मैच में तैयब ताहिर ने तूफानी शतक जड़ा। सईम अयूब, साबिहबजादा फरहान और अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। सुफियान मुकीन ने तीन विकेट झटके, लेकिन इन सब के इतर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र सिर्फ और सिर्फ साईं सुदर्शन का विकेट बना हुआ है।

दरअसल, इस बड़े मुकाबले में साईं सुदर्शन 28 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। सुदर्शन का विकेट पाक पेसर अरशद इकबाल ने हासिल किया, लेकिन जिस गेंद पर साईं आउट हुए अब उस गेंद पर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है। भारतीय फैंस का मानना है कि यहां अंपायर ने गलत फैसला दिया क्योंकि अरशद का पैर गेंद छोड़ते समय लाइन के पीछे नहीं था जिस वजह से यह एक नो बॉल होनी चाहिए थी।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो और फोटों दोनों ही काफी वायरल हो रहे हैं। भारत और पाक, दोनों टीमों के फैंस इस पर अपना मत रख रहे हैं। एक का मानना है कि अरशद की गेंद नो बॉल थी, वहीं दूसरी तरफ से पाक पेसर को डिफेंड किया जा रहा है। बता दें कि साईं सुदर्शन ही वह बल्लेबाज हैं जिन्होंने ग्रुप स्टेज में भारत पाकिस्तान मैच में विपक्षी टीम को घुटने पर आने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने 110 गेंदों पर 104 रन जड़े थे, ऐसे में टूर्नामेंट के फाइनल में भी भारतीय टीम और साईं से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन अंपायर के फैसले के बाद भारतीय बल्लेबाज को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

गौरतलब है कि सिर्फ साईं सुदर्शन ही नहीं बल्कि निकिन जोस के आउट होने पर भी काफी बवाल देखने को मिला था। बात करें अगर इस मैच की तो कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने 50 ओवर में 352 रन ठोक दिये थे, इसके जवाब में इंडियन टीम सिर्फ 224 रन ही बना सकी और महज 40 ओवर में ऑल आउट होकर 128 रनों से मुकाबला गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें