'मैटर बड़े हैं और यहां अय्यर-अश्विन खड़े हैं', जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़

Updated: Sun, Dec 25 2022 12:03 IST
Cricket Image for 'मैटर बड़े हैं और यहां अय्यर-अश्विन खड़े हैं', जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम की (IND vs BAN 2nd Test)

Twitter Reaction: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था जिसे भारत ने रविवार (25 दिसंबर) को 3 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय टीम के जीत के हीरो श्रेयस अय्यर (29) और रविचंद्रन अश्विन (42) रहे। टॉप ऑर्डर के टूटने के बाद अश्विन और अय्यर ने 71 रनों की साझेदारी करके टीम को मैच जीता दिया। रोमांचक मैच में जीत के बाद अब फैंस सोशल मीडिया पर मीम की बरसात कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने श्रेयस को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की मांग की। पकंज नाम के यूजर ने कहा, 'श्रेयस को इंडियन टीम का अगला कप्तान होना चाहिए। वह काफी कूल रहता है।' एक अन्य यूजर ने अश्विन और अय्यर को अंगार बताया। उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा, 'बाकी सब बेकार है, अय्यर-अश्विन अंगार है।' एक अन्य यूजर ने इंडियन टीम इंडियन टीम को रोहित के बिना शेर और रोहित के साथ कमजोर बताया। ऐसे ही कई मीम देखने को मिले हैं।

विराट-केएल राहुल हुए फ्लॉप: जहां एक तरह सोशल मीडिया पर अश्विन और श्रेयर की तारीफों में पुल बांधें जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फैंस विराट कोहली और केएल राहुल को उनके खराब प्रदर्शन के लिए लगातार ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि केएल राहुल ने दूसरे मैच में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। राहुल (10 + 2) कुल 12 रन ही बना सके। वहीं विराट कोहली (24 + 1) कुल 25 रन ही जोड़ पाए।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: इस मुकाबले की बात करें तो दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने पहली पारी में 227 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 314 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 231 रन ही बना सका, जिसके बाद मेहमानो को 145 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 7 विकेट गंवाकर प्राप्त कर लिया। भारत ने सीरीज 2-0 से जीत लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें