VIDEO: 'डर का माहौल है, इसकी मिस हिट भी ग्राउंड के बाहर जाएगी'

Updated: Sat, Apr 08 2023 10:33 IST
Cameron Green

Cameron Green Batting VIDEO: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर विपक्षी खेमे में हड़कंप मचना तय है। दरअसल, यह वीडियो कैमरून ग्रीन से जुड़ा है। वायरल वीडियो में ग्रीन नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए बड़े-बड़े छक्के लगाते नज़र आए हैं जिसे देखकर फैंस हैरान हैं।

कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में बिडिंग वॉर करके 17.50 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांडर एक आक्रमक खिलाड़ी है जो कि बैट और बॉल दोनों से ही अपनी टीम के लिए गेम बदल सकता है। 38 सेकंड के वायरल वीडियो में ग्रीन अपनी बल्लेबाज़ी की कला दिखाते नज़र आए हैं। नेट्स में वह बड़े-बड़े छक्के लगाते कैमरे में कैद हुए।

ट्विटर पर एक यूजर ने कैमरून ग्रीन का यह वीडियो देखकर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'डर का माहौल है। इसका तो मिस हिट भी बाउंड्री के बाहर जाएगा।' एक यूजर ने कहा, 'कैमरून ग्रीन से ओपन करवाओ और पावरप्ले में तेजी से रन बनाओ जो कि पिछले साल नहीं हुआ।' ज्यादातर यूजर ऐसे हैं जिन्होंने कैमरून ग्रीन से ओपनिंग करवाने की बात कही है।

मुंबई इंडियंस के लिए अब तक रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करते रहे हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी ग्रीन की तरह फायर पावर रखते हैं। वहीं दूसरी तरफ MI ने ग्रीन को हार्दिक पांड्या की रिप्लेसमेंट को तौर पर टीम में जोड़ा गया है। मुंबई इंडियंस ग्रीन से आखिरी ओवर में विस्फोटक पारी चाहेगी।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को जाओगे भूल, रफ्तार से डराने को तैयार है जोफ्रा आर्चर; देखें VIDEO

मुंबई इंडियंस स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, संदीप वॉरियर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन, आकाश मधवाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें