T20 वर्ल्ड कप में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, लोगों ने बना डाले मजेदार मीम्स

Updated: Fri, Jul 16 2021 18:19 IST
Image Source: Google

ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए आइसीसी ने ग्रुप घोषित कर दिए हैं। सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान पर टिकी थीं और भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल भी हो गए। दोनों देशों के बीच करीब ढाई साल बाद मुकाबला होने जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर पर फैंस जमकर मीम्स बना रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के एक ग्रुप में शामिल होने के बाद कई लोगों का मानना है कि आईसीसी और बीसीसीआई ने जानबूझकर ऐसा फैसला लिया है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पाकिस्तान में अब भविष्य में कई टीवी सेट तोड़े जाने तय हैं। आएं नजर डालते हैं कुछ मीम्स पर जो ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं और ये दोनों टीमें द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलती हैं। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम ने अब तक भारत को नहीं हराया है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच देखना काफी दिलचस्प होगा। 

बता दें कि ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम है। वहीं ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम है। आठ टीमें पहले से टी20 वर्ल्ड कप 2021 के क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। जबकि चार अन्य टीमें क्वॉलिफायर के लिए ज्वॉइन करेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें