IPL 2021 हुआ अनिश्चितकाल के लिए रद्द, ट्विटर पर हुई मीम की बरसात

Updated: Tue, May 04 2021 15:05 IST
Image Source: Google

IPL 2021: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते BCCI ने आईपीएल 2021 के पूरे सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है।  बीते दिनों अलग-अलग टीमों से कई खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद BCCI ने आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए टाला है। 

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बरसात हो गई है। फैंस जमकर बीसीसीआई  के मजे ले रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स को आईपीएल ना होने के चलते गहरा धक्का भी लगा है। इस बीच ट्विटर पर #iiplcancel ट्रेंड भी कर रहा है। आएं नजर डालते हैं कुछ मीम पर जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि कोरोना काल में मजबूत 'बायो-बबल' के होने के बावजूद केवल  29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके थे। आईपीएल 2021 के टलने से बीसीसीआई को काफी ज्यादा धक्का लगा है। KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें