'मोहे आई न जग की लाज, मैं इतना जोर से नांची आज की घूंघरू टूट गए'
टीम इंडिया के टी-20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने फनी अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। इस बीच रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में तीनों खिलाड़ियों के बीच मजबूत तालमेल देखने को मिल रहा है। रोहित, अय्यर और ठाकुर पॉपुलर गाने, 'कोई शहरी बाबू...' पर डांस कर रहे हैं। वहीं इस डांस वीडियो में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रोहित शर्मा ही रहे जो अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना रहे हैं। रोहित के एक्स्प्रेशन देखने लायक हैं।
वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मोहे आई न जग की लाज मैं इतना जोर से नांची आज की घूंघरू टूट गए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'रोहित शर्मा का आखरी वाला स्टेप प्रॉपर मुंबईया।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रोहित का नागिन डांस, रोहित अच्छा नाच रहा है।'
बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के अलावा अय्यर और ठाकुर भी मुंबई के लिए ही खेलते हैं। वैसे तो श्रेयस अय्यर अपने डांस के लिए सोशल मीडिया पर जाने जाते ही हैं लेकिन, रोहित शर्मा के इस अंदाज ने वाकई फैंस को चौंका दिया है। रोहित शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है।