'नो बॉल, लेकिन जब मुंबई इंडियंस खेलती है तब सब कुछ ठीक है'
WPL Final: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार (26 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था जिसे मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। हालांकि इस मैच के दौरान भी काफी विवाद देखने को मिला। शेफाली वर्मा जिस गेंद पर आउट हुई वह एक नो बॉल था या नहीं? इस पर लगातार ही चर्चाएं हो रही है।
ईसी वोंग के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा कैच आउट हो गई थी, लेकिन यह एक फुलटॉस बॉल था। यहां ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद ली। थर्ड अंपायर ने लंबे समय तक अपना समय लिया और फिर अंत में शेफाली वर्मा को आउट करार दे दिया। यही वजह है अब सोशल मीडिया पर दो गुट बन चुके हैं। एक का मानना है कि शेफाली वर्मा आउट थी और एक गुट ऐसा है जिसका कहना है कि अंपायर ने सही फैसला दिया।
बता दें कि शेफाली वर्मा 4 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुई। अंपायर के फैसले से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग भी काफी नाराज दिखीं। शेफाली वर्मा जिस समय आउट हुईं उस समय वह शानदार लय में दिख रही थीं। अगर शेफाली आउट नहीं होती तो शायद यह गेम और वुमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल दिल्ली कैपिटल्स के नाम हो सकता था। शेफाली के आउट होने के बाद मेग लैनिंग को किसी भी दूसरे खिलाड़ी का साथ लंबे समय तक नहीं मिला। शिखा पांडे (27) और राधा यादव (27) ने अंतिम विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में सिर्फ 131 रन ही बना सकी।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि सिर्फ फाइनल मैच में ही नहीं, बल्कि एलिमिनेटर मैच में भी थर्ड अंपायर के फैसले पर काफी विवाद हुआ था। दरअसल, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए एलिमिनेटर में अंजली सरवानी ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए हेली मैथ्यूज का शानदार कैच पकड़ा था। यहां भी ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाज़ को नॉट आउट करार दिया था।