'अपने बाप को भेज तेरे बस की बात नहीं है', पाकिस्तान की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा

Updated: Fri, Mar 25 2022 21:26 IST
Image Source: Google

Pakistan vs Australia 3rd Test: पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लाहौर में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 115 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत लिया। इस जीत के बाद एकतरफ ऑस्ट्रेलिया की चौतरफा तारीफ की जा रही है तो वहीं पाकिस्तानी टीम की हार पर फैंस जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही थी और जिस अंदाज़ में पैट कमिंस की टीम ने इन तीन टेस्ट मैचों में खेला उसे देखकर पुरानी ऑस्ट्रेलियाई टीम की यादें ताज़ा हो गई। ऑस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार उस्मान ख्वाजा रहे जिन्होंने पूरी सीरीज में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की धुनाई की और ऑस्ट्रेलिया को पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान की हार के बाद फैंस जमकर मीम्स बरसा रहे हैं और कमेंट्स करके अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। वहीं, भारतीय फैंस भी मौके पर चौका मारने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक फैन ने अपने ट्वीट में पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करते हुए लिखा, अपने बाप को भेज तेरे बस की बात नहीं है।' इस फैन का इशारा टीम इंडिया की तरफ है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर दो बार लगातार हराया है। वहीं, एक और फैन ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराना है ये पापा से सीखो। आइए आपको दिखाते हैं कि फैंस किस तरह से बाबर आज़म की टीम के मज़े ले रहे हैं।

बाबर आज़म की टीम इस पूरी टेस्ट सीरीज में डिफेंसिव नज़र आई और हर बार टेस्ट मैच बचाती हुई दिखी। यही कारण है कि फैंस लाहौर में मिली हार के बाद बाबर आज़म की टीम को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें