'सब ठीक है पर केन विलियमसन के लिए दिल से बुरा लग रहा है', NZ की हार पर इंडियन फैंस भी हुए मायूस

Updated: Thu, Nov 16 2023 13:04 IST
'सब ठीक है पर केन विलियमसन के लिए दिल से बुरा लग रहा है', NZ की हार पर इंडियन फैंस भी हुए मायूस (Image Source: Google)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर अपने चौथे वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 397 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम ने भी लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन पूरी टीम 327 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने ये मैच 70 रनों से जीत लिया। इस मैच में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

इस मैच में भारत की जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया लेकिन हम भारतीय फैंस सिर्फ अपनी टीम से ही प्यार नहीं करते बल्कि अच्छा क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को भी उतना ही प्यार और सम्मान देते हैं। यही कारण है कि भारत की जीत के बावजूद भारतीय फैंस को केन विलियमसन के लिए बुरा लग रहा है जो हर बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी के करीब आकर चूक जा रहे हैं।

विलियमसन उस कीवी टीम का भी हिस्सा थे जो 2015 का वर्ल्ड कप फाइनल खेली थी लेकिन उस दौरान भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में कीवी टीम के साथ जो हुआ वो हर कोई जानता है और अब 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी केन विलियमसन के हाथ खाली रह गए लेकिन हर वर्ल्ड कप में दिल टूटने के बाद भी केन विलियमसन के चेहरे की मुस्कान वैसे की वैसे ही रही जो कि हर क्रिकेटर और फैन को काफी कुछ सीखाती है।

Also Read: Live Score

भारत के खिलाफ हार के बाद भी उनके चेहरे पर वही मुस्कान थी जिसने फैंस को एक बार फिर से उनका दीवाना बना दिया। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से केन विलियमसन के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें