दिल में छेद होने से 21 साल के इस क्रिकेटर के जीवन पर मंडराए थे संकट के बादल, अब हुई सफल सर्जरी

Updated: Wed, Aug 28 2024 18:32 IST
Image Source: Google

2022 U19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को उनके दिल में छेद का पता चलने के बाद सफल सर्जरी हो गयी और बीसीसीआई ने इसमें पूरा सहयोग किया। अब दाएं हाथ का बल्लेबाज अब डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार है। आपको बता दे वह बेंगलुरु में एक कैंप में भाग ले रहे थे और तभी मेडिकल टीम ने जांच में दिल में छेद होने का पता लगाया। 

ढुल ने कहा कि, "अतीत में कुछ चीजें हुई हैं और मैं ठीक होकर लौटा हूं। इसमें समय लग रहा है लेकिन मैं सकारात्मक हूं और अपने खेल के लिए 100% दूंगा।" यश ढुल के बचपन के कोच प्रदीप कोचर ने सर्जरी और डीपीएल 2024 में खिलाड़ी की वापसी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि ढुल आगामी घरेलू सीज़न के लिए अच्छी तरह से ठीक हो गए हैं।

कोचर ने कहा कि, "एनसीए चेक-अप के दौरान, टीम ने डॉक्टरों के ग्रुप से सलाह करने के बाद, उन्हें अपने दिल में छेद के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी। वह कुछ महीने पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA), बेंगलुरु में बाकी उभरते खिलाड़ियों के साथ एक कैंप में हिस्सा ले रहे थे। एनसीए ने उन्हें फिटनेस का सर्टिफिकेट दे दिया है, इसलिए आगे किसी भी प्रारूप में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। डीपीएल के दौरान, उन्होंने एक गेम से आराम लिया क्योंकि उमस बहुत अधिक थी। आगे भी उन्हें रणजी ट्रॉफी और लंबे फॉर्मेट में खेलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ढुल के पिता ने कहा कि, "यह कुछ भी गंभीर नहीं था। दिल में छेद जन्म से ही एक समस्या थी और एनसीए टीम ने एक छोटी सर्जरी की सलाह दी थी। उन्होंने दिल्ली में ही सर्जरी कराई और बीसीसीआई इस दौरान उन पर नजर रखता रहा।" ढुल वर्तमान में दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में उन्होंने 113.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 93 रन बनाए हैं, जिसमें हाईएस्ट स्कोर 52 है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें