ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम के कप्तान ने भारतीय युवा ब्रिगेड के बारे ऐसा कहकर पूरे वर्ल्ड को चौंका दिया

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
अंडर 19 वर्ल्ड कप ()

टौरंगा, 3 फरवरी | आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में आठ विकेट से शिकस्त खाने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान जेसन सांघा ने विजेता टीम भारत की प्रशंसा की है। सांघा ने कहा कि भारतीय टीम जीत की हकदार थी। भारत ने शानिवार को विश्वकप के फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देते हुए चौथी बार विश्वकप पर कब्जा जमाया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

सांघा ने फाइनल के बाद मीडिया से कहा, "उन्होंने हमें एकतरफा मात दी। इसका पूरा श्रेय भारत को जाता है। उन्होंने शानदार खेल खेला। उनका साथ देने आए समर्थकों के लिए यह अच्छा दिन था। आईपीएल के लिए शुभकामनाएं।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए थे। भारत ने इस लक्ष्य को मनजोत कालरा की नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी के दम पर दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाइनल में हार के बाद भी सांघा ने कहा कि वह अपनी टीम के इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। 

उन्होंने कहा, "मैं वाकई नहीं जानता कि इस समय मुझे क्या कहना चाहिए, लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हम एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर परिपक्व हुए हैं। उम्मीद है कि घर जाकर इन गलतियों से सीखेंगे।"

सांघा ने कहा, "मेरी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल खेला और वही किया जो मैंने कहा। हमारे जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए सहयोगी स्टाफ और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा था। न्यूजीलैंड में हमने अपने समय का लुत्फ उठाया है।"

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "हमारे लिए आज अच्छी चीज यह रही कि खिलाड़ियों ने काफी कोशिश की। जब आपके खिलाड़ी अपना 110 प्रतिशत दे रहे हों, तो एक कप्तान के तौर पर आप शिकायत नहीं कर सकते, लेकिन श्रेय भारत को जाता है।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

उन्होंने कहा, "आज के दिन जो दर्शक मौजूद थे, उनका शुक्रिया। आप सभी का धन्यवाद और भारत को बधाई।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें