UAE के कैप्टन Muhammad Waseem ने रचा इतिहास, Rohit Sharma का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर बने T20I के सिक्सर किंग
Muhammad Waseem Record: यूएई टी20 ट्राई नेशन सीरीज (UAE T20I Tri-Series) का तीसरा मुकाबला बीते सोमवार, 1 सितंबर को शारजाह के मैदान पर खेला गया था जहां मेजबान टीम (यूएई) के कप्तान मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि अपनी इस पारी के दौरान मुहम्मद वसीम ने 6 छक्के ठोकते हुए टीम इंडिया के पूर्व टी20 कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में मुहम्मद वसीम ने 181.08 की स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली और 37 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 67 रन बनाए।
इसी के साथ अब मुहम्मद वसीम टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 54 टी20 इनिंग में यूएई की कप्तानी करते हुए 110 छक्के मारे और रोहित शर्मा को पछाड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। जान लें कि रोहित ने अपने इंटरनेशनल करियर में टीम इंडिया की 62 टी20 मैचों में कप्तानी की और 105 छक्के लगाए थे।
T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी
मोहम्मद वसीम - 54 टी20 मैचों में 110 छक्के (यूएई)
रोहित शर्मा - 62 टी20 मैचों में 105 छक्के (भारत)
इयोन मोर्गन - 65 टी20 मैचों में 86 छक्के (इंग्लैंड)
एरोन फिंच - 76 टी20 मैचों में 82 छक्के (ऑस्ट्रेलिया)
बता दें कि 31 वर्षीय मुहम्मद वसीम यूएई के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 80 टी20 मैचों में 38.12 की औसत और 156.31 की स्ट्राइक रेट से 2,859 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने 3 सेंचुरी और 23 हाफ सेंचुरी ठोकी है।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर अफगानिस्तान और यूएई के बीच हुए मुकाबले के नतीजे की तो शारजाह के मैदान पर यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में सदिकुल्लाह अटल (54) और इब्राहिम जादरान (63) की पारियों के दम पर 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में यूएई के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम (67) और विकेटकीपर बैटर राहुल चोपड़ा (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन ही जोड़ पाई और आखिरी में ये मुकाबला 38 रनों से हार गई।