21 नवंबर से शुरु होगी टी-10 लीग की शुरुआत, क्रिस गेल,वीरेंद्र सहवाग समेत ये स्टार खिलाड़ी होंगे शामिल
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| शेन वाटसन, शाहिद अफरीदी, इयोन मॉर्गन, राशिद खान, शोएब मलिक, सुनील नरेन, डैरेन सैमी और ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे स्टार खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूूएई) में अगले महीने से शुरू होने जा रहे टी-10 लीग के दूसरे संस्करण में आइकन खिलाड़ी होंगे।
आयोजनकर्ताओं ने शनिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। लीग का दूसरा संस्करण शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 21 नवंबर से दो दिसंबर तक खेला जाएगा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
टूर्नामेंट में इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें केरला किंग्स, पंजाब लेजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत, नार्थन वॉरियर्स और पख्तूनस शामिल है। इन आठ टीमों के बीच 29 से अधिक मैच खेले जाएंगे।
आफरीदी और वीरेंद्र सहवाग लीग के आईकन्स खिलाड़ी हैं। लीग में लगभग 80 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इनमें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, किरेन पोलार्ड, ड्वेन स्मिथ, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद नबी और इंग्लैंड के जैसन रॉय तथा सैम बिलिंग्स शामिल हैं।