VIDEO : जीता यूएई लेकिन सेलिब्रेशन मनाया नीदरलैंड ने, देखिए कैसे झूमे नीदरलैंड के खिलाड़ी

Updated: Fri, Oct 21 2022 08:36 IST
Image Source: Google

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जिलॉन्ग में नामीबिया को सात रनों से हराकर उन्हें भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यूएई के खिलाफ नामीबिया की चौंकाने वाली हार का मतलब था कि नीदरलैंड टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में पहुंच गया। अब नीदरलैंड और श्रीलंका की टीम ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूएई की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा जो कि नीदरलैंड की टीम का है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीदरलैंड के खिलाड़ी भी अपने ड्रेसिंग रूम में इस मैच को देख रहे होते हैं और जैसे ही यूएई की टीम नामीबिया को हराती है वैसे ही नीदरलैंड की टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठते हैं। उनकी टीम का ये वाइल्ड सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर छा चुका है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं।

इस मैच की बात करें तो आखिरी ओवर तक ये मैच रोमांचक बना हुआ था। नामीबिया को अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए छह गेंदों में 14 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर मुहम्मद वसीम कर रहे थे और सामने थे डेविड विज़े जो शानदार बैटिंग कर रहे थे लेकिन इस ओवर में जैसे ही विजे आउट हुए नामीबिया की टीम हार मान गई और यूएई ने बाज़ी मार ली। इस जीत के बावजूद यूएई सुपर -12 तक नहीं पहुंच पाई क्योंकि वो अपने पहले दोनों मैच हार गए थे।

Also Read: Live Cricket Scorecard

नीदरलैंड सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर चुका है और अब वो भारत के ग्रुप में है जहां 27 अक्तूबर को भारत और नीदरलैंड की टक्कर होगी। ऐसे में भारतीय फैंस बेशक इस मैच को हल्के में ले रहे हों लेकिन रोहित एंड कंपनी इस टीम को हल्के में लेने की भूल कभी नहीं करना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें