BCCI ने U19 वर्ल्ड कप के लिए की टीम इंडिया की घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Updated: Tue, Dec 12 2023 20:50 IST
Image Source: Google

बीसीसीआई ने अगले साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में अंडर 19 मेंस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उदय सहारन को सौंपी गयी है। मिडिल आर्डर  के बल्लेबाज सहारन, जिन्होंने पंजाब के लिए U14, U16 और U19 क्रिकेट खेला है, वर्तमान में दुबई में चल रहे U19 एशिया कप में भी भारतीय टीम की कप्तान भी कर रहे हैं। 15 खिलाड़ियों की टीम, जो वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और मेजबान साउथ अफ्रीका की त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी, वही टीम U19 एशिया कप में भाग ले रही है। 

उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज आदर्श सिंह और महाराष्ट्र के दाएं हाथ के बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी अब तक एशिया कप के तीन मैचों में भारत के लिए लगातार ओपनिंग कॉम्बिनेशन रहे हैं और बोर्ड ने एक बार फिर इन दोनों पर भरोसा जताया है। कुलकर्णी 12 दिसंबर 2023 तक एशिया कप में रन बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप में उनसे बहुत उम्मीदें होंगी। 

गुजरात के रुद्र मयूर पटेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं जबकि कप्तान सहारन, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बावजूद 60 रन बनाए थे, टू-डाउन बल्लेबाजी करते हैं। हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज और अरवेल्ली अवनीश राव कीपर है, जबकि हिमाचल प्रदेश के इनेश महाजन को टीम में उनके बैकअप के रूप में शामिल किया गया है। महाराष्ट्र के सचिन धस टीम के फिनिशरों में से एक हैं। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी (उत्तर प्रदेश), दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राज लिम्बानी (बड़ौदा), बाएं हाथ के स्पिनर और उप-कप्तान सौम्य कुमार पांडे (मध्य प्रदेश) ऑफ स्पिनर मुरुगन अभिषेक (हैदराबाद) टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से हैं। 12 दिसंबर 2023 तक लिंबानी एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 जनवरी 2024 को ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इससे पहले होने वाली त्रिकोणीय सीरीज 29 दिसंबर 2023 को शुरू होगी, जिसका फाइनल 10 जनवरी 2024 को खेला जाएगा।

Also Read: Live Score

भारत का अंडर 19 स्क्वॉड: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा , आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें