इंग्लैंड से बदला लेने के लिए पाकिस्तान में शामिल हुआ यह दिग्गज

Updated: Tue, Aug 09 2016 21:39 IST

लाहौर, 9 अगस्त (CRICKETNMORE): पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल की राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम में वापसी हुई है। उन्हें 18 अगस्त से इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में वापस बुलाया गया है। गुल के अलावा चयनकर्ताओं ने लेग स्पिनर यासीर शाह को भी टीम में वापस बुलाया है। क्रिकेट में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए इस महान खिलाड़ी करेंगे इस रणनीति का इस्तमाल।

गुल ने अप्रैल 2015 में आखिरी बार एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला था। वहीं शाह ने भी नवंबर 2015 के बाद से अपने देश के लिए एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। वह डोपिंग के कारण तीन महीने क्रिकेट से दूर रहे थे।

पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम में छह बदलाव किए हैं। मोहम्मद इरफान और सलामी बल्लेबाज अहमद शाहजाद को टीम से बाहर रखा गया है। शाहजाद की जगह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले समी असलम को टीम में जगह दी गई है। धोनी की फिल्म को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा।

पाकिस्तान टीम : 

अजहर अली (कप्तान), शरजिल खान, समी असलम, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज एहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर वाहब रियाज, उमर गुल, हसन अली, इमाद वसीम, यासीर शाह, मोहम्मज नवाज। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें