'मैं 15 साल से खेल रहा हूं...', Umesh Yadav ने तोड़ी चुप्पी! IPL मेगा ऑक्शन में Unsold रहने पर दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ उमेश यादव (Umesh Yadav) आईपीएल (IPL 2025) के आगामी सीजन के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुने गए। सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में उमेश यादव ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था जिस पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया। यही वजह है अब उमेश यादव ने अपना दिल खोला है और ये साफ कर दिया है कि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना उनके लिए चौंकाने वाला था।
उमेश यादव ने IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर अपनी बात रखी। वो बोले, 'मेरे लिए ये काफी शॉकिंग था। मैं पिछले 15 सालों से खेल रहा हूं। निश्चित रूप से ये मेरे लिए काफी चौंकाने वाला था। और क्यों झूठ बोलूं मैं, मुझे बुरा भी लगा। इतने साल खेलने के बाद, 150-200 मैच खेलने के बाद आप सेलेक्ट नहीं होते तो ये शॉकिंग होता है।'
गौरतलब है कि इसी के साथ उमेश यादव ने दुनिया के सामने अपने फ्यूचर प्लान भी साफ कर दिए। उमेश भले ही आईपीएल के आगामी सीजन के लिए नहीं चुने गए हों, हालांकि इसके बावजूद वो हार मानने के मूड में नहीं हैं।
उन्होंने कहा, 'जब तक मेरी बॉडी ठीक है और मुझे लगता है कि मैं 140 kph अभी भी डाल सकता हूं, तब तक मैं जरूर खेलूंगा। जिस दिन मुझे खुद लगेगा कि मैं अब नहीं डाल सकता तो मैं उस दिन क्रिकेट छोड़ दूंगा। मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि मेरा टाइम आ गया, मुझे ये करना चाहिए। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो चीजों को खींचना पसंद करे। मैं खुद इंजरी में या ऐसी परिस्थितियों में खेलना पसंद नहीं करता जहां मैं अपना 100 प्रतिशत ना दे सकूं।'
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि 37 वर्षीय उमेश यादव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। पिछले साल यानी साल 2024 में वो 5.80 करोड़ में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने थे जिसके बाद उन्होंने सीजन में 7 मैच खेलकर 8 विकेट चटकाए। उमेश ने अपने आईपीएल करियर में 148 मैच खेलकर 144 विकेट अपने नाम किए हैं। बात करें अगर उनके इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने देश के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल खेले।