'तुमने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन मैं खुश हूं', जेडन सील्स ने तोड़ा उमेश यादव का रिकॉर्ड तो पेसर ने किया रिएक्ट

Updated: Wed, Dec 04 2024 13:09 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के तेज गेंद बाज जेडन सील्स ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। अब जेडन सील्स के नाम टेस्ट इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव के नाम दर्ज था और जब सील्स ने यादव का रिकॉर्ड तोड़ा तो खुद उमेश ने भी इस उपलब्धि के लिए सील्स को बधाई दी।

वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने किंग्सटाउन में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 15.5 ओवर फेंके, जिसमें 10 मेडन शामिल थे, उन्होंने सिर्फ पांच रन दिए और चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 0.30 रहा, जो टेस्ट इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। इससे पहले, ये रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के नाम था, जिनकी इकॉनमी रेट 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 0.42 थी। सील्स के स्पेल से पहले, उमेश यादव का 0.42 (21-16-9-3) सर्वश्रेष्ठ था।

उमेश के अलावा, शीर्ष दस में 21वीं सदी का एकमात्र गेंदबाज़ नाथन लियोन हैं जिनका इकॉनमी 0.45 है, जो उनके 22-17-10-0 के दौरान दर्ज किया गया था। सील्स ने 1977 के बाद से सबसे किफायती स्पेल देकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। 0.31 की अविश्वसनीय इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक भी बाउंड्री नहीं खाई। उनकी इस खास उपलब्धि पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने भी रिएक्ट किया और उन्हें बधाई दी।

उमेश ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "जेडन सील्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। 0.31 की इकॉनमी के साथ 4 विकेट! आपने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और मैं टेस्ट क्रिकेट को ऐसी प्रतिभा के साथ आगे बढ़ते हुए देखकर बहुत खुश हूं। खेल का सबसे शुद्ध रूप कौशल, धैर्य और चरित्र की परीक्षा लेता है और आपने ये सब दिखाया है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि टेस्ट इतिहास में केवल छह गेंदबाजों (कम से कम 60 गेंदें फेंकने वाले) ने सील्स से बेहतर इकॉनमी रेट हासिल किया है। उनके विकेटों में लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा के प्रमुख आउट शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें