'पिच से उठा धुआं', उमेश यादव ने आग उगलती यॉर्कर से किया बल्लेबाजों का जीना दूभर
Royal London One-Day Cup: उमेश यादव (Umesh Yadav) ने सरे के खिलाफ रॉयल लंदन वन-डे कप के मिडलसेक्स के लिए खेलते हुए गजब की गेंदबाजी की है। टूर्नामेंट में अब तक उमेश यादव ने 5.42 की इकॉनमी रेट और औसत 15.30 है से 13 विकेट झटके हैं। वहीं शुक्रवार को खेले गए मुकाबले के अंतिम ओवरों यानी डेथ ओवरों में उमेश यादव ने यॉर्कर गेंदों की होड़ लगा दी।
उमेश यादव की घातक गेंदबाजी ने मिडलसेक्स को 351 के उनके विशाल स्कोर को डिफेंड करने में मदद की। अनुभवी तेज गेंदबाज यादव ने 52 रन देकर 3 विकेट लिए और महज 249 रनों पर विपक्षी टीम को आउट करने में अपनी टीम की मदद की।
उमेश यादव के स्पैल की स्टैंड-आउट विशेषता उनकी यॉर्कर थी, जिसे सरे के बल्लेबाज विशेषकर उनके निचले क्रम के बल्लेबाज खेल ही नहीं पा रहे थे। मालूम हो कि जब भी उन्होंने आईपीएल या भारत के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेला है, तो डेथ-ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्हें काफी मार पड़ी है।
यह भी पढ़ें: 'ये हमारा पुजारा है?', डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री शॉट खेल चेतेश्वर ने किया दुनिया को हैरान
रॉयल लंदन वन-डे कप में उमेश यादव डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनकर उभरे हैं जो उनके साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत हैं। बता दें कि उमेश यादव ने अब तक रॉयल लंदन वनडे कप में केवल 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट झटककर फैंस का ध्यान खींचा है।