उमेश यादव ने रचा इतिहास,19 साल बाद टीम इंडिया के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

Updated: Sat, Oct 13 2018 10:36 IST
Twitter

13 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 311 रनों पर ऑल आउट कर दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

उमेश ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इशके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 19 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने भारत में एक पारी में 6 विकेट हासिल किए हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

इससे पहले यह कारनामा जवागल श्रीनाथ ने किया था। साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीनाथ ने 27 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के साथ की थी। दूसरे दिन उसके तीनों विकेट उमेश ने ही लिए। पारी की बात की जाए तो उनके अलावा कुलदीप यादव ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें