अंपायर ने दी नो बॉल तो, खिलाड़ी ने चाकू घोंप कर मार डाला
Umpire Killed for Giving No Ball: भारत में क्रिकेट के खेल को एक धर्म माना जाता है। क्रिकेट किसी भी लेवेल पर खेला जा रहा हो लेकिन हारना किसी भी खिलाड़ी या टीम को पसंद नहीं होता है यही कारण है कि खिलाड़ी मैदान में आपस में तो हाथापाई करते ही हैं लेकिन इसके साथ ही वो अंपायर से भी लड़ने से पीछे नहीं हटते हैं लेकिन क्या हो अगर सिर्फ एक नो बॉल के लिए कोई खिलाड़ी एक अंपायर की जान ले ले ? क्यों सुन कर झटका लगा ना?
हम ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि ये घटना सच में हो चुकी है। ओडिशा में खेले जा रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के दौरान ये दिल दहलाने वाली घटना हुई है जिसने क्रिकेट के खेल को ही शर्मसार कर दिया है। इस टूर्नामेंट के मैच के दौरान एक अंपायर ने 'नो बॉल' दे दी तो एक युवक इतना भड़क गया कि उसने अंपायर के साथ पहले तो लंबी बहस की और फिर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
ओडिशा के कटक में महिशिलांदा गांव की इस घटना ने क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया है। सचमुच इस बात पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है कि एक नो बॉल के लिए कोई कैसे किसी अंपायर की हत्या कर सकता है लेकिन अंपायर लकी राउत के साथ ऐसा ही हुआ है। इस युवक ने लकी राउत को चाकू मारकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। राउत को मारने के बाद इस युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिशिलांदा गांव में चल रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्रह्मापुर और शंकरपुर की टीमें खेल रही थी। इस मैच में अंपायर ने एक बॉलर की बॉल को नो बॉल करार दिया तो ब्रह्मापुर टीम का खिलाड़ी स्मृति रंजन नाराज हो गया और तब वो अंपायर से बहस करने लगा और फिर उसने अंपायर लकी राउत पर चाकू से हमला कर दिया। इस घायल हालत में अंपायर लकी राउत को एससीबी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां अंपायर को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में स्थिति काफी तनावपूर्ण है।