'अच्छा हुआ वो टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेला', उमरान मलिक के पापा ने ऐसा क्यों बोला ?
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्पीडस्टर उमरान मलिक को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने बल्लेबाज़ों के लिए मददगार विकेट पर अपनी रफ्तार भरी गेंदबाज़ी से फैंस का दिल जीत लिया। इस मैच में उमरान बेशक थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन 2 विकेट भी चटकाए। इससे पहले उमरान को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था जिसे लेकर काफी बवाल मचा था।
हरभजन सिंह और दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उमरान को टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल ना करने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी, लेकिन उमरान के पिता अब्दुल रशीद ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। अब्दुल रशीद जी का मानना है कि ये बहुत अच्छी बात है कि टीम प्रबंधन ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया।
पहले वनडे के बाद उमरान के पिता ने कहा, “लोग कह रहे थे कि वो विश्व कप के लिए नहीं चुना जा सकता। हमें लगता है कि ये बहुत अच्छा है कि वो वर्ल्ड कप नहीं खेला। चीजें तब होती हैं जब वो लिखी होती हैं। आपको किसी चीज के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। बच्चा सीखने के चरण में है। वो अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं। वो वहां जाएंगे और उनसे सीखेंगे। आपको जल्दी करने की जरूरत नहीं है। बड़े खिलाड़ी जो पहले से ही वहां हैं, वो काफी अच्छा कर रहे हैं, जबकि दूसरों को नोटिस किए जाने के बाद मौका मिलता है।"
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "उसके (उमरन मलिक) के लिए वनडे खेलना महत्वपूर्ण था और उसने अच्छी शुरुआत की। भगवान ने उसका समर्थन किया तो पूरे देश ने किया। लोग उमरान और संजू सैमसन को टीम में लेने की बात कर रहे थे। ये आज हुआ और हमें बहुत अच्छा लगा। हमारा बच्चा देश के लिए खेल रहा है। हम और क्या मांग सकते हैं? पूरी दुनिया उसे देख रही है। ये उनका डेब्यू था और हम उनके लिए खुश हैं। भारत को मैच जीतना चाहिए था लेकिन कोई चिंता नहीं, हम अगला मैच जीतेंगे।"