एशियन गेम्स से पहले भारतीय टीम को झटका, शिवम मावी होंगे बाहर; रफ्तार के सौदागर को मिलेगी एंट्री

Updated: Thu, Sep 14 2023 14:04 IST
Image Source: Google

एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 में क्रिकेट के मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे और बीसीसीआई ने इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी है। लेकिन एशियन गेम्स के शुरू होने से पहले ही अब भारतीय कैंप से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के युवा गन गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हो गए हैं जिस वजह से अब वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवम मावी अपनी पीठ में चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह टीम में रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को चुना जा सकता है। बता दें कि जब भारतीय चयनकर्ताओं ने एशियन गेम्स के लिए टीम का चुनाव किया था तब उमरान मलिक स्टैंड बॉय प्लेयर के तौर पर भी नहीं चुने गए थे, लेकिन अब उनकी टीम में एंट्री हो सकती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में सिर्फ यश ठाकुर ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो शिवम मावी को बतौर तेज गेंदबाज रिप्लेस कर सकते हैं, लेकिन वो भी चोटिल हैं जिस वजह से अब बीसीसीआई उमरान मलिक के रूप में शिवम मावी की रिप्लेसमेंट को देख रहा है। बीसीसीआई जल्द ही इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान भी कर सकता है। बता दें कि एशियन गेम्स में मेंस क्रिकेट के मैच 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

19वें एशियाई गेम्स के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (कप्तान) 

Also Read: Live Score

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें