उमरान मलिक ने किया खुलासा, बताया-'टीम इंडिया में चुने जाने के बाद बस में डेल स्टेन ने क्या कहा'

Updated: Wed, Jun 08 2022 18:46 IST
Cricket Image for Umran Malik On India Call Up And Srh Bowling Coach Dale Steyn (Umran Malik on Dale Steyn)

रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारतीय टीम के साथ अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मलिक ने अपने आईपीएल सीजन और कॉल-अप के बारे में बातचीत की है। उमरान मलिक ने उस पल को याद किया जब उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सीजन शुरू होने से पहले ही उनके इंटरनेशनल कॉल-अप की भविष्यवाणी कर दी थी।

उमरान मलिक ने कहा, 'जब मुझे टीम इंडिया के लिए चुना गया तो टीम बस में डेल सर (स्टेन) मेरे साथ थे। हम मैच के लिए जा रहे थे। सभी ने मुझे बधाई दी और डेल सर ने कहा, 'मैंने आपको आईपीएल से पहले कहा था कि आपको भारतीय टीम में चुना जाएगा।' ठीक वैसा ही हुआ, भगवान की कृपा से। मेरा लक्ष्य अब टीम इंडिया के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ अपनी बातचीत के बारे में भी उमरान मलिक ने की बातचीत-

उमरान मलिक ने कहा, 'मुझे राहुल सर से मिलकर और बात करके बहुत खुशी हुई। वह खेल के लीजेंड हैं। उन्होंने मुझे सिर्फ इतना कहा कि मैं जो करता हूं उसे जारी रखूं। पारस सर भी मेरे पीछे खड़े थे और वह हर गेंद के बाद मेरा मार्गदर्शन कर रहे थे। यह मुझे बहुत आत्मविश्वास दे रहा था।'

बता दें कि राहुल द्रविड़ ने उमरान मलिक के बारे में बोलते हुए कहा,'वो निश्चित रूप से रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर रहे है। वो अभी सीख रहा है। वो एक छोटा लड़का है और धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है खुद में सुधार कर रहा है। वह जितना अधिक खेलेगा उतना ही ज्यादा बेहतर होता जाएगा।'

यह भी पढ़ें: मिताली राज ने क्यों नहीं की शादी? 39 साल की उम्र में इस वजह से हैं सिंगल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें