WI vs SA: क्रिस गेल इतिहास रचने की कगार पर, टी-20 में दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा

Updated: Sat, Jul 03 2021 15:38 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (3 जुलाई) को ग्रेनेडा में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के पास खास कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा। 

यूनिवर्स बॉस गेल अगर इस मैच में 57 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 14000 पूरे करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। 41 साल के गेल ने अपने टी-20 करियर में अब तक 427 मैच की 419 पारियों में 37.78 की औसत से 13943 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं।
इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी गेल ने ही बनाया है। 

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गेल के बाद उनके ही हमवतन कीरोन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 10823 रन दर्ज हैं। 

हालांकि इस सीरीज में गेल का बल्ला ज्यादा नहीं चला है। पहले चार मुकाबले में से उन्हें तीन में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 45 रन ही बनाए हैं। 

वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है। अगर इस मुकाबले में गेल इस कीर्तिमान को हासिल करने से चूक जाते हैं तो 10 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में यह आंकड़ा छूने का मौका होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें