MLC 2023 Draft: नाइट राइडर्स का हिस्सा बने उनमुक्त चंद, साल 2021 में लिया था भारतीय क्रिकेट से संन्यास

Updated: Mon, Mar 20 2023 12:51 IST
Unmukt Chand

अमेरिका में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट मेजर लीग (MLC) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। यहां भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी उनमुक्त चंद लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स (LA Knight Riders) की तरफ से खेलते नज़र आएंगे। नाइट राइडर्स ने उन्हें ड्राफ्ट के द्वारा अपनी टीम में शामिल किया है।

MLC टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल होंगी जिनमें से 4 टीमें IPL के मालिकों ने खरीदी हैं। जी हां, नाइट राइडर्स के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी टीम बनाई है। MLC टूर्नामेंट का आगाज जुलाई के महीने होगा, जहां दुनियाभर के कई बड़े स्टार खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे।

गौरतलब है कि उनमुक्त चंद ने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना का फैसला किया था जिसके बाद वह अपना क्रिकेट करियर आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका में शिफ्ट हो गए। उनमुक्त चंद आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं जिसके बाद उन्होंने बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया है। उन्मुक्त चंद उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता। भारत ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्मुक्त की अगुवाई में अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि इस टूर्नामेंट में मार्कस स्टोइनिस, एरोन फिंच, मिचेल मार्श, वानिन्दु हसंरगा, एनरिक नॉर्खिया और क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी जलवा बिखेरेंगे। सैन फ़्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच को खरीदा है, वहीं DC Freedom ने एनरिक नॉर्खिया और वानिंदु हसरंगा को अपनी टीम में शामिल किया है। सिएटल ओरकास ने क्विंटन डिकॉक और मिचेल मार्श को ड्रॉफ्ट के द्वारा पिक किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें