6,4,6,4,4,6: करीम जनत के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, IPL डेब्यू मैच में सिर्फ 1 ओवर करके लुटाए हैं पूरे 30 रन
Karim Janat Unwanted IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 47वां मुकाबला बीते सोमवार, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था जहां GT की टीम से अफगानी ऑलराउंडर करीम जनत (Karim Janat) को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। गौरतलब है कि करीम के लिए ये एक खास दिन था जो कि उनके लिए कुछ ही समय में किसी बुरे सपने की तरह बन गया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस अफगानी ऑलराउंडर ने गुजरात टाइटंस के लिए राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के दौरान अपना पहला ओवर करते हुए पूरे 30 रन लुटाए। उन्हें वैभव सूर्यवंशी ने RR की पारी के 10वें ओवर में 3 छक्के और 3 चौके ठोकते हुए ये 30 रन जड़े जिसके बाद अब वो आईपीएल में डेब्यू मैच पर पहला ओवर करते हुए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
गौरतलब है कि उन्होंने वरुण चक्रवर्ती का ये अनचाहा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है जिन्होंने साल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले ओवर में 25 रन खर्चे थे।
6,4,6,4,4,6: यहां क्लिक करके देखिए वैभव सूर्यवंशी ने करीम जनत को कैसे दिखाए दिन में तारे
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर GT vs RR मैच की तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेज़बान टीम राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने कैप्टन शुभमन गिल (84) और जोस बटलर (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी (101) और यशस्वी जायसवाल (70*) ने गज़ब की बैटिंग की जिसके दम पर RR ने महज़ 15.5 ओवर में 210 रनों का लक्ष्य महज़ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए ये मैच 8 विकेट से जीत लिया। आपको बता दें कि इस मुकाबले के बाद अब पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस की टीम तीसरे और राजस्थान रॉयल्स की टीम आठवें पायदान पर पहुंच गई है।