Mitchell Owen के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL डेब्यू मैच में जीरो पर OUT हुआ BBL का स्टार

Updated: Sun, May 18 2025 17:18 IST
Mitchell Owen

Mitchell Owen Unwanted Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 59वां मुकाबला रविवार, 18 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 23 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के नए बैटर मिशेल ओवेन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया जिसके दौरान वो PBKS के लिए नंबर-3 पर बैटिंग बिना कोई रन बनाए क्वेना मफाका की गेंद पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट हो गए। यही वज़ह है अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

आपको बता दें कि मिशेल ओवेन अब ऐसे चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं जो कि अपने आईपीएल डेब्यू मैच में जीरो के स्कोर पर आउट हुए। उनके अलावा इस लिस्ट में बेन लाफलिन, एश्टन टर्नर और झाई रिचर्ड्सन का नाम दर्ज है।

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने 23 वर्षीय अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन को ग्लेन मैक्सवेल की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी स्क्वाड में चुना है जिन्होंने BBL 2025 में होबार्ट हेरिकेन्स के लिए खेलते हुए अपने बैट से खूब तबाही मचाई थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 मैचों में 45.20 की औसत और 203.60 की स्ट्राइक रेट से 452 रन ठोके थे।

उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में सिडनी थंडर के खिलाफ 42 बॉल पर 6 चौके और 11 छक्के ठोकते हुए 108 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में बने हुए थे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि IPL टूर्नामेंट के आगामी मैचों में मिशेल ओवेन पंजाब किंग्स के लिए कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसी है पंजाब किंग्स की टीम

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यान्सेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Also Read: LIVE Cricket Score

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें