प्रसिद्ध कृष्णा के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, T20 इंटरनेशनल में इंडिया के सबसे महंगे गेंदबाज़ बने

Updated: Wed, Nov 29 2023 12:03 IST
Prasidh Krishna

इंडियन टीम के युवा तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आलम ये है कि खुद प्रसिद्ध कृष्णा भी जल्द से जल्द इस सीरीज को अपनी यादों से भुलाना चाहेंगे। दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि बीते मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया था जहां प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने कोटे के चार ओवर में 68 रन उड़ाए। यानी लगभग हर ओवर में 17 रन है। इसी के साथ अब वो इंडियन टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगा स्पेल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

जी हां, ये अनचाहा रिकॉर्ड प्रसिद्ध कृष्णा के नाम हो गया है। लेकिन मसला सिर्फ इस मुकाबले में ही देखने को नहीं मिला है। अब तक प्रसिद्ध ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में सभी तीन मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने हर मैच में बेहद खराब गेंदबाज़ी की। आंकड़ों की मदद से बताएं तो ये युवा गेंदबाज़ अब तक तीन मैचों में 72 गेंद फेंककर 159 रन खर्च कर चुका है। ये भी बता दें कि गुवाहाटी मुकाबले में वो आखिरी ओवर में 21 रन बचाने में भी नाकाम रहे।

प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले टी20 मुकाबले में 4 ओवर करके एक विकेट चटकाया था, लेकिन इस मैच में उन्होंने 50 रन दिए थे। दूसरे मुकाबले में कृष्णा ने तीन विकेट चटकाकर वापसी की, लेकिन इस दौरान भी वह रन रोकने में नाकाम रहे और 4 ओवर में 41 रन खर्च कर बैठे। इसके बाद तीसरे टी20 मुकाबले में जो हुआ वो तो सभी के सामने ही है। गुवाहाटी में उन्होंने 24 गेंद डिलीवर करके 68 रन दिए यानी हर 6 गेंद करके 17 रन। यही वजह है प्रसिद्ध कृष्णा अब अपना ये बुरा समय जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि बीसीसीआई प्रसिद्ध क़ृष्णा को इंडियन टीम के फ्यूचर के रूप में देखती है। ये इस बात से साबित होता है कि जब हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए थे तब हार्दिक की रिप्लेसमेंट के तौर पर इंडियन वर्ल्ड कप स्क्वाड में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। ऐसे में ये जरूरी है कि टीम के अनुभवी गेंदबाज़, बॉलिंग कोच और अन्य सदस्य को इस युवा खिलाड़ी के साथ समय बिताकर उनकी कमियों पर काम करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें