जीआईएस से यूपी के खेल अवस्थापना सुविधाओं को मिलेगी उड़ान

Updated: Thu, Feb 09 2023 12:32 IST
Image Source: IANS

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से उत्तर प्रदेश में खेल कूद को ऊंची उड़ान मिलेगी। 12 फरवरी का इसका एक विशेष सत्र आयोजित होगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के जरिए समृद्धशाली उत्तर प्रदेश बनाने, नए आयाम स्थापित व यूपी को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए खेल विभाग भी हर संभव योगदान देने को तैयार है। इसके लिए समिट में 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश में खेल क्षेत्र और एक ट्रिलियन में इसकी भूमिका विषय पर केंद्रित विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। भारद्वाज हैंगर-3 में यह सत्र 11:45 बजे से दोपहर 13:30 बजे तक चलेगा।

उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में भारतीय खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। राष्ट्रीय स्तर पर यूपी के खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। वैश्विक महामारी कोरोना के बाद लोग फिटनेश को लेकर खासे जागरूक हुए हैं।

बढ़ती जागरूकता की वजह से स्पोर्ट्स एवं फिटनेस से जुड़े उत्पादों की मांग बढ़ी है। उत्तर प्रदेश में मेरठ ऐसे उत्पादों के लिए देश ही नहीं दुनियां में भी जाना जाता है।

एक उद्योग के रूप में इस सेक्टर के विस्तार की असीम संभावनाएं हैं। एक अनुमान के अनुसार अगले पांच साल में स्पोर्ट्स एवं फिटनेश इंडस्ट्री का कारोबार 27 अरब डॉलर से 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

उत्तर प्रदेश लगातार खेलों का केंद्र बनता जा रहा है। इस साल दो प्रमुख खेल आयोजनों - खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 और मोटो जीपी की मेजबानी के लिए भी उत्तर प्रदेश तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि राज्य ने कुश्ती और बैडमिंटन को अपना लिया है।

जीआईएस में होने वाले खेल सत्र में खेल जगत के सम्मानित व्यक्ति उत्तर प्रदेश में खेलों के विभिन्न अवसरों पर चर्चा करेंगे। सत्र में खेल क्षेत्र के सभी हितधारकों के बीच उपयोगी संवाद होगा। सत्र विभाग को निवेशकों और उद्योग के साथ निवेश या जुड़ने के लिए अपनी नीति और आकर्षक विकल्पों के बाबत तफसील से जानकारी देगा। जो इस सत्र में भाग लेंगे उनमें कई नाम शामिल हैं।

1. अभिनव बिंद्रा, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और संस्थापक, अभिनव बिंद्रा टारगेटिंग परफॉर्मेंस

2. कार्लोस एजपेलेटा, मुख्य रणनीति अधिकारी, डोरना (मोटोजीपी)

3. उदित सेठ, संस्थापक, ट्रांसस्टेडिया

4. सुरेश रैना, भारतीय क्रिकेटर

5. यानिक कोलाको, फाउंडर, फैनकोड

6. बेनेडिक्ट डे ला ब्रिएरे, विश्व बैंक

7. पॉल वी जेन्सेन, प्रबंध निदेशक, यूरोपीय व्यापार और प्रौद्योगिकी केंद्र

8. ड्वाइट हावर्ड, एनबीए एथलीट

9. नासिर हुसैन, सीईओ, रग्बी इंडिया

10. ब्रिटिश उच्चायोग के प्रतिनिधि

11. डॉ. निधि पुंढीर - वाइस प्रेसिडेंट, ग्लोबल सीएसआर, एचसीएल फाउंडेशन

12. सिद्धार्थ उपाध्याय, यूनिव स्पोर्टटेक

13. रुश्दी वार्ली, सीईओ, इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स

इनसे होगा एमओयू

1. एचसीएल फाउंडेशन

2. ड्वाइट हावर्ड

3. रग्बी इंडिया - प्रतीक्षित

4. ड्रीम फाउंडेशन

5. फैनकोड

6. मोटो जीपी

7. ट्रांसस्टेडिया

8. अभिनव बिंद्रा टारगेटिंग परफॉर्मेंस

9. यूरोपीय व्यापार और प्रौद्योगिकी केंद्र और विस्तारा

10. यूनिवर्सिटी स्पोर्टटेक

11. जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स

12. एचएएल

11. जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें