Womens World Cup Points Table: इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, पाकिस्तान की हालत हुई खराब

Updated: Mon, Oct 06 2025 11:37 IST
Image Source: Google

रविवार, 5 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ये मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में अपने विजयी सफर को जारी रखा। इससे पहले भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ की थी।

अब पाकिस्तान पर मिली इस बड़ी जीत के बाद भारत की टीम टूर्नामेंट में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 247 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत ने 88 रनों से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 12 वनडे मुकाबलों में भारत ने सभी में जीत हासिल की है, जिसमें वनडे वर्ल्ड कप में मिली पांच जीत भी शामिल हैं। पाकिस्तान महिला टीम आज तक भारत को वनडे में हरा नहीं सकी है।

भारत की इस जीत का असर अंक तालिका पर भी साफ नजर आया। अब भारत दो जीत के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, जिसने अपना पहला मैच जीता था, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं खेल सकी और उन्हें केवल एक अंक से संतोष करना पड़ा। इसी वजह से भारत ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमों के भी दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण वो भारत और ऑस्ट्रेलिया से पीछे हैं। श्रीलंका एक अंक के साथ पांचवें, जबकि पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका बिना किसी जीत के क्रमशः छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं। भारत का अब तक का प्रदर्शन ये दिखाता है कि वो वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें