Updated WTC Points Table: अभी खत्म नहीं हुआ है इंग्लैंड का सफर, ENG-WI सीरीज के बाद ऐसा दिखता है पॉइंट्स टेबल

Updated: Mon, Jul 29 2024 13:12 IST
Image Source: Google

बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया और इस शानदार जीत के साथ उन्होंने सीरीज 3-0 से जीत ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज जीत से इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में भी अपनी स्थिति अच्छी कर ली है।

इंग्लैंड को फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए अपने सभी बचे हुए टेस्ट मैच जीतने होंगे। इस सीरीज में 0-3 से हार के बाद वेस्टइंडीज की स्थिति काफी खराब हो गई है और अब वो अपने खेले गए 7 मैचों में 1 जीत और 1 ड्रॉ के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं। जबकि, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पछाड़कर तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। ये सीरीज जीतने के साथ अब उनके 57 अंक हैं और उनका अंक प्रतिशत 36.54 है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी भी अंक तालिका में बेहतर अंक प्रतिशत के साथ पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम भी अभी रेस में बनी हुई है और वो फिलहाल चौथे स्थान पर हैं। ऐसे में अभी फाइनल तक पहुंचने के लिए पांच टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वहीं, अगर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टेस्ट मैच के तीसरे दिन सब कुछ बेन स्टोक्स के नाम रहा, लेकिन मार्क वुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 92 रन देकर 7 विकेट चटकाए। वहीं, स्टोक्स ने दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ दिया और टीम को आसान सी जीत दिला दी। 

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें