US मास्टर्स टी10: टेक्सास चार्जर्स ने फाइनल में न्यूयॉर्क वॉरियर्स को सुपर ओवर में हराते हुए जीता खिताब

Updated: Mon, Aug 28 2023 00:15 IST
Image Source: Google

यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 के फाइनल में टेक्सास चार्जर्स ने सुपर ओवर में न्यूयॉर्क वॉरियर्स को हरा दिया। लीग का पहला सीजन चार्जर्स ने अपने नाम कर लिया। चार्जर्स ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाये। वहीं वॉरियर्स की टीम सुपर ओवर में 13 रन ही बना सकी। इससे पहले दोनों ही टीमें 10 ओवरों में 92 रन ही बना पायी थी। हालांकि  चार्जर्स ऑलआउट हो गयी थी। 

न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 92 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जोनाथन कार्टर ने बनाये। उन्होंने 17 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। टेक्सास चार्जर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट एहसान आदिल ने लिए। एक-एक विकेट इमरान खान जूनियर, थिसारा परेरा और फिदेल एडवर्ड्स को मिला। 

लक्ष्य का पीछे करने उतरी टेक्सास चार्जर्स की पूरी टीम 10 ओवरों में 92 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और फाइनल टाई हो गया था। चार्जर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद हफीज ने बनाये। उन्होंने 17 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान बेन डंक ने 12 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 20 रन का योगदान दिया। वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट सोहेल खान ने लिए। उम्मेद आसिफ और शाहिद अफरीदी ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। एक विकेट जेरोम टेलर लेने में सफल रहे। सोहेल खान ने W W 1 W 1 W कुल मिलाकर 9वें ओवर में 4 विकेट लिए और वहीं से मैच पलट गया। 

न्यूयॉर्क वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: कामरान अकमल (विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान, रिचर्ड लेवी, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफरीदी, उम्मेद आसिफ, जोनाथन कार्टर, सोहेल खान, जोहान बोथा, जेरोम टेलर। 

Also Read: Cricket History

टेक्सास चार्जर्स की प्लेइंग इलेवन: मुख्तार अहमद, मोहम्मद हफीज, बेन डंक (कप्तान और विकेटकीपर), थिसारा परेरा, उपुल थरंगा, फिल मस्टर्ड, डैरेन स्टीवंस, फिदेल एडवर्ड्स, एहसान आदिल, सोहेल तनवीर, इमरान खान जूनियर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें