अमेरिका में भी खेला जाएगा टी-20 लीग, इस बड़े टूर्नामेंट की हुई घोषणा !

Updated: Fri, Feb 28 2020 20:07 IST
अमेरिका में भी खेला जाएगा टी-20 लीग, इस बड़े टूर्नामेंट की हुई घोषणा ! Images (twitter)

28 फरवरी। अमेरिका क्रिकेट और अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइज (एसीई) साथ मिलकर माइनर लीग टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट लेकर आ रहे हैं। यह टूर्नामेंट इस साल गर्मियों में आयोजित होगा, जिसमें न्यूयार्क से लेकर लास एंजेलिस तक की सभी बड़े शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी।

यह टूर्नामेंट 2021 में होने वाली मेजर लीग टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की रूपरेखा तय करेगा। चार जुलाई से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट नौ सप्ताह तक चलेगा और इसके अधिकतर मैच सप्ताह के अंत में होंगे।

सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, बॉस्टन, सीटल, हस्टन, डालास, एटलांटा और वॉशिंगटन डीसी उन 22 जगहों में से हैं जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।

अमेरिकी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी इयान हिगनिस ने गुरुवार को कहा, "अमेरिकी क्रिकेट के साथ एसीई को शामिल करने के पीछ वजह पेशेवर टी-20 लीग को तैयार करना था, जो अमेरिकी घरेलू क्रिकेट में मौजूद कुछ बुनियादी मुद्दों को दिखा सके।"
उन्होंने कहा, "इस नए टूर्नामेंट में जो निवेश और प्रयास किए गए हैं उनका हम स्वागत करते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें