दुनिया के सबसे तेज़ धावक उसैन बोल्ट भारतीय क्रिकेट टीम के नहीं बल्कि इस टीम के प्रशंसक हैं

Updated: Sun, Aug 06 2017 13:42 IST

6 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दुनिया के सबसे तेज़ धावक उसैन बोल्ट ऐथलेटिक चैंपियनशिप में अपने आखिरी रेस में गोल्ड मेडल जीतने में असफल रहे औऱ 100 मीटर स्प्रिंट रेस में तीसरे नंबर पर रहे। अपने करियर में उसैन बोल्ट ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं जो बेहद ही चकित करने वाला रहा है। उसैन बोल्ट अपने करियर में जहां अपनी तेजी से कई दिग्गजों को पछाड़ चुके हैं तो वहीं बोल्ट को क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज काफी पसंद रहे हैं।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

एक बयान में उसैन बोल्ट ने कहा है कि वो जब छोटे थे तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वो बड़े प्रशंसक थे। बोल्ट का कहना है कि उस समय पाकिस्तान टीम में वसीम अकरम और  वकार यूनुस जैसे धाकड़ तेज गेंजबाज हुए करते थे और वो अपनी गेंदबाजी में जिस तेज गति से गेंद करते थे वो मुझे काफी लुभाता था। 

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

बोल्ट ने कहा कि वो खुद एक तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्हें तेज गेंदबाज को गेंदबाजी करते देखना काफी अच्छा लगता था। बोल्ट ने कहा कि शुरू में मैं पाकिस्तान टीम का काफी बड़ा प्रशंसक था लेकिन धीरे - धीरे मुझे फिर एहसास हुआ कि अपने घरेलू टीम को सपोर्ट करना चाहिए। गौरतलब है कि उसैन बोल्ट ने अपने करियर में 8 ओलपिंक गोल्ड मेडल जीते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें