WATCH: रिजवान और उसामा मीर ने दिखाई गज़ब की फुटबॉल स्किल, ऐसे बचा लिया चौका

Updated: Wed, Feb 21 2024 11:10 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 5वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की टीम 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और जवाब में मुल्तान ने 19.5 ओवर में 145 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इस मैच में मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 43 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, उसामा मीर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 2 विकेट चटकाए। हालांकि, रिजवान और उसामा अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ज्यादा किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस समय इन दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ये दोनों खिलाड़ी बाउंड्री पर अपनी फुटबॉल स्किल के जरिए चौका बचाने में सफल रहे।

ये घटना इस्लामाबाद की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिली जब सुल्तांस के गेंदबाज ओली स्टोन के 11वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन कॉक्स ने एक हवाई शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद फाइन लेग की तरफ चली गई। गेंद काफी देर हवा में थी और तब तक रिजवान भी गेंद के पीछे थे, ऐसे में रिजवान ने अपने फुटवर्क का इस्तेमाल करके गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोका और उसके बाद उसामा मीर ने भी अपने फुटवर्क का इस्तेमाल करके ये सुनिश्चित किया कि गेंद बाउंड्री के पार ना जाए। ऐसे इन दोनों ने 2 रन बचाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

अगर इस मैच की बात करें तो इस्लामाबाद के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन सितारों से सजी बल्लेबाजी लाइनअप बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए। आघा सलमान ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए जबकि जॉर्डन कॉक्स ने भी 41 रनों का योगदान दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें