11 साल तक खेलने के बाद उस्मान ख्वाजा हुए सिडनी थंडर से अलग, वजह है बहुत खास

Updated: Fri, Feb 25 2022 16:02 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने ब्रिस्बेन में अपने परिवार के साथ रहने के लिए अपनी बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर (Sydney Thunder) का साथ छोड़ दिया है। ख्वाजा ने थंडर के साथ अनुबंध पर एक वर्ष शेष होने के बावजूद करियर का सबसे कठिन फैसला लिया है। वह 11 सीजन तक सिडनी थंडर के लिए खेले। 

ख्वाजा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "मैंने जो निर्णय लिया है, वह काफी कठिन था, क्योंकि सिडनी थंडर, खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और क्लब के समर्थक मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। हालांकि, यह फैसला पारिवारिक कारणों से है और जब मैं उन लोगों को छोड़ रहा हूं जो मुझे जानते हैं कि मेरे दिल का एक बड़ा हिस्सा हमेशा थंडर के साथ रहेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं नहीं चाहता कि लोग सोचें कि मैंने सिडनी थंडर के साथ अपने संबंध तोड़ लिए हैं, क्योंकि मैं हमेशा क्लब, खिलाड़ियों, पूरे संगठन की परवाह की है। मेरा मानना है कि मैंने शुरुआत से थंडर को आकार देने में मदद की थी। कई मायनों में सिडनी थंडर मेरे लिए एक बच्चे की तरह है, जिसे मैंने बढ़ते और विकसित होते देखा है।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

ख्वाजा 129.85 के करियर स्ट्राइक-रेट से 1,818 रन बनाकर थंडर के सर्वकालिक प्रमुख स्कोरर रहे हैं। उन्होंने सिडनी थंडर के प्रति बेहद सहयोगी और क्लब के समर्थकों को धन्यवाद दिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें