जोश टंग ने एशेज में लिया पहला विकेट, गजब गेंद डाल किया ख्वाजा का शिकार, देखें वीडियो

Updated: Wed, Jun 28 2023 18:32 IST
जोश टंग ने एशेज में लिया पहला विकेट, गजब गेंद डाल किया ख्वाजा का शिकार, देखें वीडियो (Image Source: Google)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) ने फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को आउट करके इंग्लैंड को लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट में पहली सफलता दिलाई। जिस गेंद पर वो आउट हुए उसके बाद अगली गेंद पर लंच ब्रेक हो गया। ये टंग का एशेज में पहला विकेट हैं। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

24वां ओवर करने आये टंग ने पहली गेंद इनस्विंगर डाली। यह गुड लेंथ डिलीवरी थी और ख्वाजा को उम्मीद थी कि यह स्टंप्स से दूर जाएगी। इसलिए उन्होंने गेंद को छोड़ दिया लेकिन गेंद स्टंप्स से जाकर टकरा गयी। पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ख्वाजा दूसरे टेस्ट मैच में थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आये। उन्होंने 70 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। डेविड वॉर्नर ने उनके साथ पहले विकेट के लिए 73 (140) रन की साझेदारी करते हुए टीम को वो शुरुआत दिलाई जिसकी जरुरत थी। 

वॉर्नर अर्धशतक जड़ चुके है जोकि टीम के लिए अच्छी बात है क्योंकि वो पिछले काफी समय फॉर्म से जूझ रहे थे। आपको बता दे कि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रन से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद पहले एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हार का स्वाद चखाया। इस मैच का रिजल्ट आखिरी दिन आया था। बतौर कप्तान कमिंस ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें