IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए खतरा, टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में लौटेगा ये धाकड़ बल्लेबाज

Updated: Tue, Nov 20 2018 10:42 IST
Twitter

20 नवंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ यूएई दौरे पर चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होगी। 

31 वर्षीय ख्वाजा 27 नवंबर से 30 नवंबर के बीच विक्टोरिया के खिलाफ होने वाले शेफील्ड शील्ड मुकाबले में क्वीसलैंड के लिए खेल सकते हैं। इसके अलावा उनके पास दूसरा विकल्प भी है, वह 29 नवंबर को इंडिया इलेवन के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली गई सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेनिंग के दौरान उनके घुटने में चोट  लग गई थी। 

ख्वाजा ने अपनी रिकवरी पर कहा, “ अब तक सब ठीक चल रहा है,दो हफ्ते पूरे हुए हैं। कल ट्रेडमिल पर 100 प्रतिशत दौड़ लगाई, उम्मीद है कि कल बाहर दौड़ लगाउंगा। 

ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए 302 गेंदों में 141 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम की हार टाली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें