उस्मान ख्वाजा भी हैं सर जडेजा के दीवाने, आप भी देखिए ये दिल छूने वाला VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से 11 जून तक होने वाले WTC Final को दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी। हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो भारतीय फैंस खासतौर पर सर जडेजा के दीवानों का दिल जीत सकता है।
दरअसल, यह वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा रविंद्र जडेजा के लिए एक शब्द बोलते नज़र आए हैं। यानी ख्वाजा ने जडेजा का नाम सुनकर वह एक शब्द बताया है जो उनके दिमाग में सबसे पहले आता है। उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'जड्डू, हम जड्डू को बहुत प्यार करते हैं। मैजिक...'
जी हां, उस्मान ख्वाजा ने जडेजा के लिए जो एक शब्द चुना है वो है मैजिक यानी उस्मान ख्वाजा का मानना है कि जडेजा मैदान पर मैजिक करते हैं फिर चाहे वह उनकी गेंदबाज़ी से हो या फिर बल्लेबाज़ी से। बता दें कि हाल ही में जडेजा ने आईपीएल 2023 में अपना मैजिक दिखाकर सभी का दिल जीता था। IPL 2023 फाइनल में सीएसके को आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी और यहां जडेजा ने मुश्किल परिस्थितियों में पहले छक्का और फिर चौका लगाकर सुपर किंग्स को मैच में जीत दिला दी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जडेजा भारतीय टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। बात करें अगर उस्मान ख्वाजा की तो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ से भारतीय टीम को संभलकर रहना होगा। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उस्मान ख्वाजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। ख्वाजा ने भारत के खिलाफ 4 मैचों की 7 इनिंग में 47.57 की औसत से 333 रन जड़े थे। इस दौरान उनके बैट से एक शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले थे। भारत के खिलाफ ख्वाजा बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद करते हैं। भारत के खिलाफ ख्वाजा ने 8 मैचों में कुल 531 रन बनाए हैं।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)
Also Read: किस्से क्रिकेट के
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव