पाकिस्तान के खिलाफ उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए किया ऐसा खास कमाल
10 अक्टूबर। दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम जीत के करीब पहुंच रही है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 3 विकेट केवल 136 रन पर गिर गए हैं और अभी भी 326 रन दूर है। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 462 रनों का लक्ष्य मिला था।
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से दूसरी पारी में इस समय उस्मान ख्वाजा 50 रन और ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। उस्मान ख्वाजा ने दोनों पारी में अर्धशतक ठोकर एक खास कमाल कर दिखाया है।
साल 2010 के बाद ऐसा हुआ है जब किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने एशिया में टेस्ट खेलते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने का कमाल किया हो।
साल 2010 में शेन वॉटसन ने मोहाली टेस्ट मैच में ऐसा कमाल किया था। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एरोन फिंच अर्धशतक जमाने से चुक गए और 49 रन पर आउट हुए।
सबसे दिलचस्प बात ये रही कि शॉन मॉर्श और मिचेल मॉर्श दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं।