योगी सरकार ने दिया रिंकू सिंह को सरकारी नौकरी का तोहफा, BSA किया जाएगा नियुक्त

Updated: Thu, Jun 26 2025 13:31 IST
Image Source: Google

स्टार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी सगाई के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अब रिंकू को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी नौकरी का तोहफा देते हुए उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है।। अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियम-2022 के तहत उन्हें इस पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में बेसिक शिक्षा निदेशक को एक पत्र भी जारी किया गया है। ये ध्यान रखना दिलचस्प है कि रिंकू सिंह की इस पद पर नियुक्ति यूपी सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को सरकारी सेवाओं में पद प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया जाता है। साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले रिंकू सिंह ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में अपने कार्यकाल से तेजी से लोकप्रियता हासिल की।

​​कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए, रिंकू सिंह ने आईपीएल में यश दयाल को एक ओवर में रिकॉर्ड तोड़ पांच छक्के लगाए और इस मैच के बाद से उनकी लोकप्रियता में इतना बढ़ावा देखने को मिला कि उन्होंने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। रिंकू के लिए बीते कुछ दिन काफी अच्छे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की है।

सगाई के बाद दोनों की शादी पहले नवंबर में होनी थी, लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है। रिंकू सिंह की सगाई में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन और राम गोपाल यादव जैसे कई नामचीन लोग मौजूद थे। इसमें कोई शक नहीं है कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) रिंकू सिंह के लिए बेहतरीन रहा है लेकिन पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है ऐसे में वो चाहेंगे कि अपना पुराना फॉर्म हासिल करें।

Also Read: LIVE Cricket Score

आईपीएल में खेले गए 59 मैचों में रिंकू ने 1,099 रन बनाए हैं और उनका औसत 30.52 रन है। इसके अलावा आईपीएल में अपने प्रदर्शन के जरिए रिंकू भारत के लिए डेब्यू करने में भी सफल रहे। स्टार बल्लेबाज ने अब तक टीम इंडिया के लिए दो वनडे और 33 टी-20 मैच खेले हैं और सबसे छोटे प्रारूप में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें