Vaibhav Suryavanshi ने जड़ा 36 गेंदों में शतक ठोककर बनाए 2 और वर्ल्ड रिकॉर्ड,एबी डी विलियर्स को भी छोड़ा पीछे

Updated: Wed, Dec 24 2025 11:30 IST
Image Source: Google

14 साल के वैभव सूर्यवंशी (VAIBHAV SURYAVANSHI) ने बुधवार (24 अप्रैल) को रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025-26 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अरुणाचल प्रदेश के लिए इस मुकाबले में बिहार के लिए सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में शतक पूरा किया, जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया दूसरा सबसे तेज शतक है।

सूर्यवंशी ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 2010 में महाराष्ट्र के खिलाफ हुए मैच में बड़ौदा के लिए 40 गेंदों में शतक लगाया था। इस लिस्ट में अनमोलप्रीत सिंह टॉप पर हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में यह कारनामा किया था।

सूर्यवंशी ने शुरूआत से ही तूफानी बल्लेबाजी की और साथी ओपनर महरूर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की। महरूर ने 43 गेंदों में 33 रन बनाए।

इसके अलावा सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंन 14 साल 272 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1986 में 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट ए शतक जड़ा था।

सूर्यवंशी ने 59 गेंदों में 150 रन पूरे किए, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने एबी डी विलियर्स रिकॉर्ड ध्वस्त किया,जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे।

हालांकि सूर्ववंशी दोहरे शतक का आंकड़ा छूने से चूक गए। उन्होंने ने 84 गेंदों में 226.19 की स्ट्राईक रेट से 190 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के जड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें